आंध्र प्रदेश में जन सेना पार्टी के साथ गठबंधन करेगी बसपा


bsp announces alliance with jana sena in andhra pradesh telangana

 

बहुजन समाज पार्टी(बसपा) ने गठबंधन को लेकर एक और महत्वपूर्ण फैसला लिया है. बसपा ने 15 मार्च को लखनऊ में हुई एक प्रेस कांफ्रेस में बताया कि वह आंध्र प्रदेश में पवन कल्याण की जन सेना पार्टी (जेएसपी) के साथ मिलकर लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ेगी. साथ ही तेलंगाना में बसपा जन सेना के लोक सभा चुनाव लड़ेगी.

लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मायावती ने कहा, “आंध्र प्रदेश में संसदीय और राज्य विधानसभा चुनाव होने बाकी हैं. यहां के लोगों को बदलाव की जरूरत है. और वह चाहते है कि सत्ता में और नए लोग आएं. बसपा पवन कल्याण की जन सेना पार्टी और कुछ कम्युनिस्ट पार्टियों के साथ मिलकर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में चुनाव लड़ेगी”.

मायावती ने आगे कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर बात हो चुकी है, और इसको लेकर किसी में मतभेद नहीं है. मैं चाहती हूं कि पवन कल्याण आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री बने. हमारी तरफ से लोकसभा और विधानसभा में सीटों के बंटवारे को लेकर कोई मतभेद नहीं है.

बसपा सुप्रीमो मायावती तीन और चार अप्रैल को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से चुनावी रैली का संबोधन करेंगी.

मायावती ने कहा कि बसपा उन सभी क्षेत्रीय खिलाड़ियों के साथ सहयोगी बनने का प्रयास कर रहा है जो न तो कांग्रेस न ही बीजेपी से जुड़े हो.

इस दौरान जन सेना प्रमुख पवन कल्याण ने इच्छा जाहिर की, वह चाहते है कि मायावती देश की प्रधानमंत्री बने. पवन ने कहा कि यह हमारी दिली तमन्ना है कि हम मायावती को प्रधानमंत्री के रूप में देखें.

आंध्र प्रदेश में 11 अप्रैल को एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव होंगे.


ताज़ा ख़बरें