मायावती ने किया कांग्रेस से समर्थन वापस लेने का इशारा
बहुजन समाज पार्टी ने राजस्थान और मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार से अपना समर्थन वापस लेने की ओर इशारा किया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने बहुजन समाज पार्टी के प्रेस रिलीज के हवाले से यह ख़बर दी है.
बहुजन समाज पार्टी के प्रेस रिलीज में कहा गया है कि 2 अप्रैल 2018 को भारत बंद के दौरान दर्ज हुए मुकदमों को राजस्थान और मध्य प्रदेश की सरकार वापस लें. अगर वो इन मुकदमों को वापस नहीं लेती है तो पार्टी इन दोनों ही सरकारों को बाहर से समर्थन देने के अपने फैसले पर फिर से विचार करेगी.
मायावती ने प्रेस रिलीज में कहा है कि इन मामलों में निर्दोष लोगों को फंसाया गया है. उन्हें राजनीतिक और जातिगत द्वेष का शिकार बनाया गया है.
मायावती ने राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को बाहर से समर्थन दिया हुआ है. मध्य प्रदेश और राजस्थान दोनों ही राज्यों में कांग्रेस को बहुमत से दो सीटें कम मिली थीं.
राजस्थान में कांग्रेस को 99 और मध्य प्रदेश में 114 सीटें मिली थीं. जबकि 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा में 101 और 230 सीटों वाली मध्य प्रदेश विधानसभा में 216 सीटें बहुमत के लिए चाहिए थी.
वहीं मायावती की बहुजन समाज पार्टी को राजस्थान में छह और मध्य प्रदेश में दो सीटें मिली थीं. हालांकि इन दोनों ही प्रदेशों में कांग्रेस को दूसरे दलों और निर्दलियों का भी समर्थन प्राप्त है.