बीजेपी को गलती से वोट देने के बाद बसपा समर्थक ने काटी उंगली


mayawati breaks up with sp announces to fight all election alone

 

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर लोकसभा क्षेत्र से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक मतदाता ने गलती से बीजेपी को वोट देने के बाद अपनी उंगली काट दी.

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, कल दूसरे चरण के मतदान के दौरान बुलंदशहर के शिकारपुर बूथ पर बसपा समर्थक पवन कुमार (25) वोट देने पंहुचे थे.

बुलंदशहर से मौजूदा सांसद बोला सिंह बीजेपी के प्रत्याशी हैं, जबकि सपा-बसपा-आरएलडी के उम्मीदवार योगेश वर्मा हैं.

दलित समाज से आने वाले पवन, अब्दुल्लापुर हुलासान गांव के रहने वाले हैं. कल जब पवन बूथ पर मतदान करने पहुंचे तो उन्होंने बसपा उम्मीदवार वर्मा की जगह गलती से अपना वोट बीजेपी उम्मीदवार को दे दिया. गलती से दबाएं गए बटन पर वो खुद से इस कदर नाखुश हुए कि उन्होंने घर लौटकर अपनी उंगली काट ली.

घटना के बाद पवन ने ट्विटर पर अपना वीडियो अपलोड किया. इस वीडियो में वो यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि उन्हें अपनी गलती पर बहुत पछतावा हो रहा है.


ताज़ा ख़बरें