सऊदी अरब: मदीना में बस हादसे में 35 तीर्थयात्रियों की मौत
मदीना में एक बस और एक भारी वाहन की टक्कर हो जाने से 35 विदेशियों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए. सऊदी अरब के सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी.
मदीना के पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सऊदी अरब के पश्चिमी शहर मदीना में 16 अक्टूबर को यह हादसा हुआ. इसमें एक निजी चार्टर्ड बस और एक लोडर की टक्कर हो गई.
हादसे के शिकार लोग अरब और एशियाई तीर्थयात्री थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब में एक बस दुर्घटना में 35 लोगों की मौत पर शोक जताया है.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘सऊदी अरब में मक्का के पास बस दुर्घटना की खबर से दुखी हूं. हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों की जल्द सलामती की दुआ करता हूं.’
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस दुर्घटना में पीड़ित लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है.
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘जेद्दा स्थित हमारे वाणिज्य दूतावास को दुर्घटना में प्रभावित भारतीयों के बारे में ब्यौरा जुटाने को कहा गया है.’
घायलों को अल हमना अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
तेल पर आर्थिक निर्भरता को कम करने के प्रयास में सऊदी अरब धार्मिक पर्यटन क्षेत्र को सालभर जारी रखना चाहता है.