कैब: डिब्रूगढ़ में कर्फ्यू में ढील, गुवाहाटी में अनशन


a thousand scientist and intellectual signed plea against cab

 

नागरिकता संशोधन विधेयक के पारित होने के विरोध में प्रदर्शनों के बाद डिब्रूगढ़ में लगे अनिश्चितकालीन कर्फ्यू में पांच घंटे की ढील दी गई. वहीं गुवाहाटी में प्रभावशाली छात्र संगठन अखिल असम छात्र संघ (आसू) द्वारा आहूत किए गए अनशन के लिए चांदमारी क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग जमा हुए.

अधिकारियों ने बताया कि डिब्रूगढ़ में सुबह आठ बजे से अनिश्चितकालीन कर्फ्यू में छूट दी गई.

सेना और सुरक्षा बल के जवान गुवाहाटी में फ्लैग मार्च कर रहे हैं क्योंकि यह क्षेत्र नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध करने का केंद्र बना हुआ है.

आसू की ओर से सुबह छह बजे से आहूत किए गए अनशन में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. इसमें कलाकार, गायक और फिल्म हस्तियां भी शामिल हुईं।

आसू के प्रमुख सलाहकार समाजुल भट्टाचार्य ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

उन्होंने कहा, ” हम किसी दबाव में नहीं आएंगे और यह प्रदर्शन जारी रहेगा.”

कैब के विरोध में महाराष्ट्र साहित्य अकादमी से सम्मानित पत्रकार शिरीन दलवी और उर्दू अकादमी से अनुवाद के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट आवॉर्ड प्राप्त याकूब यावर ने पुरस्कार वापसी की घोषणा की है.

कैब से संबंधित अन्य खबरें :  कैब का विरोध : गुवाहाटी में पुलिस फायरिंग में दो की मौत, कई घायल

नागरिकता संशोधन विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी, कैब अब कानून

कैब पर बवाल के बीच गुवाहाटी के पुलिस प्रमुख हटाए गए, अन्य अधिकारियों का भी तबादला


Big News