कनाडा ने वेनेजुएला में अपना दूतावास बंद किया


canada to close his embassy in venezuela

 

कनाडा ने वेनेजुएला स्थित अपना दूतावास अस्थाई रूप से बंद करने की घोषणा कर दी है. उसने आरोप लगाया है कि राष्ट्रपति निकोलस मादुरो अपने शासन की आलोचना करने वाले राजनयिकों को मान्यता प्रदान नहीं कर रहे हैं.

इसके साथ ही कनाडा देश में मादुरो के राजदूतों की स्थिति की भी समीक्षा कर रहा है.

विदेश मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने एक बयान में कहा कि मादुरो सरकार ने वेनेजुएला में कामकाज करने की विदेशी दूतावासों की क्षमता को सीमित कर दिया है. खास तौर पर उन दूतावासों की जो वहां लोकतंत्र बहाली की वकालत कर रहे हैं.

वेनेजुएला में विपक्ष के नेता जुआन गुइदो को जनवरी में राष्ट्रपति के तौर पर मान्यता देने वालों में अमेरिका और प्रमुख लातिन देशों के साथ कनाडा भी शामिल था.

वेनेजुएला में बीते काफी समय से राजनीतिक गतिरोध चल रहा है. अमेरिका की अगुआई में दुनिया के कई देशों ने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के शासन को खारिज कर दिया है.

ये देश मादुरो पर लगातार सत्ता छोड़ने का दबाव बना रहे हैं, लेकिन मादुरो सत्ता छोड़ने को तैयार नहीं हैं. हालांकि मादुरो को रूस का समर्थन मिला हुआ है.

इससे पहले एक बार मादुरो के खिलाफ तख्ता पलट की कोशिश भी की जा चुकी है. जिसे मादुरो समर्थक सेना ने सफलतापूर्वक दबा दिया था.


ताज़ा ख़बरें