‘हवाना सिंड्रोम’ से पीड़ित कनाडा के राजनयिकों ने मांगा हर्जाना


canadian diplomats hit by mystery symptoms in cuba sue ottawa

 

क्यूबा में 2017 में तैनाती के दौरान संदिग्ध संक्रमण की चपेट में आए कनाडा के राजनयिकों ने अपने देश पर मुकदमा दायर करने का फैसला किया है. इन राजनयिकों का कहना है कि उन्हें वहां से निकालने और उपचार मुहैया कराने में देरी की गई थी.

अपने क्यूबा प्रवास के दौरान इन लोगों को एक अजीब किस्म का संक्रमण हो गया था जिसे ‘हवाना सिंड्रोम’ नाम दिया गया था. इस दौरान कुल 14 लोग इस संक्रमण से प्रभावित हुए थे.

इस रहस्यमय बीमारी में लोगों को माइग्रेन हो जाता है इसके अलावा उन्हें सुनने और देखने में समस्या होती है. खबरों के मुताबिक कनाडा के ये राजनयिक एक साल पहले ही अपने देश वापस लौट चुके हैं, लेकिन अभी तक इस बीमारी से पीड़ित हैं.

इनमें कनाडा के पूर्व राजनयिक और उनके परिजन शामिल हैं. अब इन लोगों ने कनाडा सरकार से हर्जाने के रूप में 10 लाख डॉलर मांगे हैं.

अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में आ रही खबरों में के मुताबिक इस संदिग्ध बीमारी का पहला लक्षण 2017 की वसंत ऋतु में दिखाई दिया. लेकिन कनाडा ने लगभग एक साल तक किसी की कोई मदद नहीं की.

कनाडा कि नागरिक प्रसारण सेवा सीबीसी ने इस संबंध में विदेश मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड से बात की. फ्रीलैंड ने कहा कि राजनयिकों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता रहती है.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं बारीकियों में नहीं जाऊंगी लेकिन मैं दोहराना चाहती हूं कि मैंने उनमें से कुछ राजनयिकों से मुलाकात की है और जैसा कि मैंने उनसे कहा है कि उनका स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. मेरी सच्ची संवेदनाएं उनके साथ हैं.


ताज़ा ख़बरें