सैलरी नहीं मिलने से प्रभावित हो सकती है एयर इंडिया की उड़ान: पायलट संघ
एयर इंडिया के पायलटों के वेतन भुगतान ना किए जाने का मामला सामने आया है. पायलटों के एक संघ ने वेतन भुगतान में विलंब पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा है कि वित्तीय तनाव का असर उड़ान सुरक्षा पर पड़ सकता है.
एयर इंडिया के चौडे़ (सीटों के बीच दो रास्ते वाले) विमानों के पायलटों के संघ ‘इंडियन पायलट्स गिल्ड’ ने नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के सामने यह मुद्दा उठाया है.
उनकी ओर से यह भी कहा गया है कि एयरलाइन प्रबंधन वित्तीय घाटे के बहाने अवैध तरीके से लगातार उनकी सेवा शर्तों में बदलाव कर रहा है. और पिछले बकायों और ओवरटाइम का भुगतान भी रोक रहा है.
गिल्ड ने कहा, “हम पहले से अपनी सेवा शर्तों और साधारण अधिकारों के लिए कई कानूनी विवादों में फंसे हैं. ऐसे में हमारा वेतन भी रोक लिया जाए और कंपनी प्रबंधन की सनक के चलते उसमें कमी कर दी जाए तो किसी इंसान के लिए इतने सारे तनाव को विमान के कॉकपिट से बाहर रख पाना मुश्किल है.”
इस गिल्ड में करीब 700 पायलट सदस्य हैं. डीजीसीए को लिखे एक पत्र में समूह के महासचिव कैप्टन के जयकुमार ने कहा कि इस तरह लंबे समय तक वित्तीय अस्थिरता बने रहना उड़ान की सुरक्षा के लिए सही नहीं है. पिछले छह माह से हमारा वेतन नहीं दिया गया है.
उन्होंने कहा, “हमारा जनवरी का मेहनताना अभी तक नहीं दिया गया है. यहां तक कि आधा महीना बीत चुका है और अभी तक हमें स्पष्ट जवाब नहीं मिला है कि हमारा भुगतान कब होगा.”