चुनाव के दौरान 3,500 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी, शराब, मादक पदार्थ जब्त


cash, liquor worth Rs 3,500 crore seized during lok Sabha elections

  प्रतीकात्मक चित्र

निर्वाचन आयोग ने कहा कि दस मार्च को लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से प्रवर्तन एजेंसियों ने 3449.12 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी, मादक पदार्थ, शराब और कीमती धातु आदि चीजें जब्त की हैं.

आंकड़ों के अनुसार इस बार जब्त हुई चीजें 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले तीन गुना अधिक हैं.

चुनाव आयोग के महानिदेशक (चुनावी व्यय) दिलीप शर्मा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 2014 में 1,206 करोड़ रुपये मूल्य की चीजें जब्त की गई थीं.

दिलीप शर्मा ने बताया कि इस बार 10 मार्च से 19 मई के बीच 839.03 करोड़ रुपये की नकदी, 294.41 करोड़ रुपये मूल्य की शराब, 1270.37 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ, 986.76 करोड़ रुपये मूल्य का सोना और अन्य कीमती धातु पकड़े गए.

साथ ही 58.56 करोड़ रुपये मूल्य की साड़ियां, कलाई घड़ियां तथा अन्य चीजें जब्त की गई हैं


ताज़ा ख़बरें