आलोक वर्मा का जवाब लीक होने पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार


on supreme court version in alok verma case

  PTI

सुप्रीम कोर्ट ने सीवीसी रिपोर्ट की सुनवाई 29 नवंबर तक के लिए टाल दिया है. कोर्ट ने आलोक वर्मा की ओर से दिए जवाब के लीक होने के बाद यह फैसला लिया है. 

मुख्य न्यायाधीश ने नाराजगी जताते हुए आलोक वर्मा के वकील फली नरीमन से पूछा की ये पेपर बाहर कैसे आ गया.

वकील ने कहा कि इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. कोर्ट ने कहा है कि रिपोर्ट लीक करने वालों को कोर्ट में हाजिर किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनमें से कोई सुनवाई के लायक नहीं है.

19 नवंबर को आलोक वर्मा से कहा था कि वह सीवीसी की रिपोर्ट पर आज ही सीलबंद लिफाफे में अपना जवाब दाखिल करें. इसके बाद आलोक वर्मा ने अपने ऊपर लगे आरोप को लेकर सीलबंद लिफाफे में अपना जवाब दाखिल किया था.

वर्मा के वकील गोपाल ने पीटीआई भाषा को बताया, ‘‘हालांकि हमने न्यायालय से थोड़ा वक्त और देने का अनुरोध किया था. वर्मा का जवाब सीलबंद लिफाफे में न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल को अपराह्न एक बजे सौंप दिया गया है.”

इससे पहले, 16 नवंबर को कोर्ट ने कहा था कि सीवीसी ने अपनी जांच रिपोर्ट में कुछ ‘बहुत ही प्रतिकूल’ टिप्पणियां की हैं और वह कुछ आरोपों की आगे जांच करना चाहता है, जिसके लिए उसे और समय चाहिए.

कोर्ट ने सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा ने अवकाश पर भेजे जाने के खिलाफ कोर्ट में याचिका दी थी.


Big News