नाबालिग लड़कियों की तस्करी करने वाले दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने लड़कियों को झासा देकर केन्या और अमेरीका जैसे देशों में उनकी तस्करी करने वाले करीब 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
सीबीआई ने केन्या में नाबालिग लड़कियों की अवैध रूप से तस्करी करने वाले दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस मामले में सीबीआई ने पंजाब निवासी काला और दिल्ली निवासी आर्यन के खिलाफ केस दर्ज किया है.
दोनों नागरिकों पर आरोप है कि ये लोग नाबालिग लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर उन्हें अवैध रूप से केन्या ले जाकर बेच देते थे. जानकारी के मुताबिक इन मामले में केन्या के भारतीय उच्चायोग ने तीन लड़कियों को बचाया है, जिनकी तस्करी कर उन्हें केन्या भेजा गया था.
वहीं अमेरीकी दूतावास से मिली शिकायत के आधार पर सीबीआई ने पंजाब के पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. दूतावास से मिली शिकायत में कहा गया है कि ये सभी पांच आरोपी नाबालिग लड़कियों को एजुकेशनल ट्रिप का लालच देकर उन्हें अमेरिका ले जाकर बेच देते थे. फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि सभी आरोपी एक ही गिरोह की सदस्य हैं या नहीं.