आईएनएक्स मीडिया: पी चिदंबरम की सीबीआई रिमांड 30 अगस्त तक बढ़ी


cbi court extends p chidambaram custody till 30 august

 

सुप्रीम कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की सीबीआई रिमांड चार दिन और बढ़ा दी गई है.

गुरुवार, 27 अगस्त को सर्वोच्च न्यायालय अग्रिम जमानत याचिका पर फिर सुनवाई करेगा.

अगस्त 23 को सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले मे गिरफ्तारी से चिदंबरम को 26 अगस्त तक अंतरिम सुरक्षा दी थी.

दिल्ली हाई कोर्ट ने चिदंबरम की आईएनएक्स मीडिया घोटाले में गिरफ्तारी से पहले की बेल याचिका 20 अगस्त को खारिज कर दी थी. इसके बाद ही चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया गया था. उन्हें ट्रायल कोर्ट द्वारा चार दिन की सीबीआई हिरासत में ले लिया गया था जो आज खत्म हुई है.

23 अगस्त को चिदंबरम ने सर्वोच्च न्यायालय में ट्रायल कोर्ट के आदेश के खिलाफ याचिका दायर की थी.

2017 में सीबीआई ने 2007 में वित्त मंत्री रहे चिदंबरम के ऊपर फॉरेन इंवेस्टमेंट प्रोमोशन बोर्ड में अनियमितता और आईएनएक्स मीडिया को 305 करोड़ की मंजूरी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी.

सीबीआई की एफआईआर के बाद ईडी ने चिदंबरम पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था.


ताज़ा ख़बरें