कथित शोषण के मामले में दो शेल्टर होम के खिलाफ एफआईआर दर्ज
सीबीआई ने बिहार के दो सेल्टर होम में बच्चों के कथित शोषण के मामले में नई एफआईआर दर्ज की हैं.
सीबाआई ने भागलपुर में रूपम प्रगति समाज समिति की तरफ से चलाए जा रहे ‘बॉयज चिल्ड्रन होम’ और गया के ‘हाउस मदर चिल्ड्रन होम’ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
अभी इन सेल्टर होम्स को चलाने में शामिल अधिकारियों के खिलाफ जांच चल रही है.
पिछले साल बिहार के मुजफ्फरपुर में ब्रजेश पाठक के सेल्टर होम में नाबालिग लड़कियों से यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था. इस आरोप के बाद देशभर में आक्रोश की लहर फैल गई थी.
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को ‘टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान’ (टीआईएसएस) के अध्ययन में बताए गए 17 सेल्टर होम्स में कथित उत्पीड़न की जांच का निर्देश दिया था.
टीआईएसएस की रिपोर्ट में कहा गया है कि गया के ‘हाउस मदर ऑफ चिल्ड्रन होम’ में बच्चों से अभद्र भाषा का इस्तेमाल हुआ. उनकी पिटाई की गई. उन्हें अभद्र संदेश लिखने को मजबूर किया गया और उनसे काम कराया गया.