केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, जांच एजेंसियां चुनाव के समय भी करेंगी अपना काम
उत्तर प्रदेश में अवैध रेत खनन मामले में सीबीआई छापे के समय पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि जांच एजेंसियां चुनाव के समय भी अपना काम करेंगी, उन पर ताला नहीं लगाया जा सकता.
उन्होंने कहा, ‘‘अगर राजनीतिक दल यह चाहते हैं कि चुनाव से पहले जांच एजेंसियों के कार्यालयों पर ताला लगा दिया जाए तो ऐसा संभव नहीं है. राजनीतिक दलों को किसी भी जांच एजेंसी के खिलाफ बयान देने से पहले चार बार सोच लेना चाहिए.”
केशव प्रसाद ने कहा कि जांच भी होगी और जिम्मेदार लोग गिरफ्तार भी किए जाएंगे.
इससे पहले की सपा सरकार के शासनकाल में वर्ष 2012 से 2016 के बीच राज्य में कथित खनन घोटाला मामले में सीबीआई ने छापेमारी की है.
सीबीआई ने लखनऊ में आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला के घर पर छापा मारा था. इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी ने बुंदेलखण्ड में अवैध खनन के मामले में बी. चंद्रकला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
सीबीआई ने कार्रवाई इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश पर की है. इस मामले में चंद्रकला समेत 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
साल 2012-13 में खनन विभाग तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पास था. लिहाजा माना जा रहा है कि सीबीआई इस मामले में उनसे भी पूछताछ कर सकती है.