सिने हस्तियों की अपील, ‘सोच समझकर वोट कर’!


celebrities apples vote sambhal ke for 2019 lok sabha election

 

“वोट राइट ऑर वोट लेफ्ट पर सोच समझ कर वोटकर”- जैसे शब्दों के साथ अब हिन्दी सिने जगत के नामी चेहरों ने लोगों से इन चुनावों में समझदारी से वोट करने की अपील की है.

लेखक, वैज्ञानिक जगत और कलाकारों की जनता से तार्किक रहकर वोट करने की लिखित अपील के बाद अब कल्कि केकला और तिगमांशु धूलिया जैसे कलाकारों ने भी जनता से सोच समझकर वोट करने की अपील की है.

लेखक और फिल्मकार सत्येन के बोरदोलोई के निर्देशन में कल्कि और तिगमांशु ने 2.30 से 3 मिनट लंबा वीडिया जारी किया है. 5 अप्रैल को सत्येन ने सीरिज के पहले कुछ वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए हैं. इसके साथ ही आज चैनल पर रेणुका शहाणे, सयानी गुप्ता और नंदिता दास का वीडिया भी अपलोड किया गया है.

इस सीरिज की शुरुआत कल्कि के साथ हुई. अपने इस वीडियो में वो सोच समझकर वोट करने की अपील करते हुए देखी जा सकती है. अपनी बात लोगों तक पहुंचाने के लिए उन्होंने मराठी कवि और दलित कार्यकर्ता नामदेव ढसाल की कविता “Man, You Should Explode” की आखिरी की कुछ पंक्तियां भी पढ़ीं.

दूसरे वीडियो में लेखक और कलाकार तिगमांशु धूलिया लोगों से कहते हैं कि देश सबसे बड़ा मजहब है और देश से बड़ा कोई मजहब नहीं. वो कहते हैं कि वोट करना हमारा अधिकार है और हमें ऐसी पार्टी को वोट करना चाहिए जो हमारे सामाजिक ढाचे को तोड़े नहीं.

तिगमांशु ने कहा, “देश में नौकरियां बिल्कुल भी नहीं है. देश के युवा को ठगा गया है, इसलिए उनसे खासतौर पर अपील है कि वो सोचकर, समझकर और एहतियात के साथ अपना वोट दें.” उन्होंने संवैधिनिक मूल्यों पर जोर देते हुए कहा, “ऐसा ना हो कि ये आखिरी चुनाव हों, देश में चुनाव होते रहने चाहिए. इस देश और संविधान को बचाने कि लिए सोच समझकर वोट दें.”

यह भी पढ़ें: अब थिएटर कलाकारों ने की घृणा के खिलाफ वोट देने की अपील

इन वीडियो के जरिए कलाकारों ना केवल सोच समझकर वोटकर करने की अपील की गई है बल्कि मौजूदा राजनीतक परिदृश्य पर भी सवाल उठाए हैं. इसके अलावा उन्होंने समतामूलक देश बनाने पर जोर दिया है.

11 अप्रैल तक सत्येन दूसरे कलाकरों के साथ भी ऐसी ही अपील के साथ कुछ और वीडियो अपने पेज पर शेयर करेंगे.

‘Truth Deserves You’ प्रोडक्शन के बैनर तले बने ये वीडियो सत्येन के बोरदोलोई के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देखे जा सकते हैं.


ताज़ा ख़बरें