दाभोलकर हत्या मामले में एक महीने के भीतर चार्जशीट दाखिल होगी: CBI
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बंबई हाई कोर्ट में कहा कि वह नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड में आरोपियों, वकील संजीव पुनालेकर और उसके सहायक विक्रम भावे के खिलाफ एक महीने के अंदर आरोपपत्र दाखिल करेगी.
पुनालेकर इस मामले में कथित हमलावरों में एक, शरद कलास्कर पर इस हत्याकांड में इस्तेमाल की गईं बंदूकों को नष्ट करने में सहयोग पहुंचाने का आरोप है.
भावे पर उस क्षेत्र की टोह लेने में कलास्कर एवं अन्य आरोपी को मदद करने का आरोप है जहां दाभोलकर की हत्या की गई थी.
सीबीआई के वकील अनिल सिंह ने न्यायमूर्ति एस सी धर्माधिकारी और न्यायमूर्ति गौतम पटेल की पीठ से कहा कि इस हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियारों की तलाश अब भी जारी है.
सिंह ने अदालत से कहा, ”यह तलाशी अभियान दो हफ्तों में पूरा हो जाने की संभावना है. उसके शीघ्र बाद आरोपपत्र दायर किया जाएगा.”
अदालत दाभोलकर और तर्कवादी गोविंद पानसरे के परिवारों की उन याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है जिनमें सीआईडी और सीबीआई जांच की निगरानी की मांग की गई है.
अंधविश्वास के खिलाफ अभियान चलाने वाले चर्चित चेहरे दाभोलकर की 20 अगस्त, 2013 को पुणे में हत्या कर दी गयी थी. पानसरे को 16 फरवरी, 2015 को पश्चिम महाराष्ट्र के कोल्हापुर में उनके घर के समीप ही गोली मार दी गई थी. चार दिन बाद वह चल बसे थे.