विकिलीक्स मामले में सात साल सजा काट चुकी चेल्सी को दोबारा जेल


Chelsea Elizabeth Manning poisoned again

  http://cwoamerica.com

पूर्व सेना खुफिया विश्लेषक चेल्सी मैनिंग को अदालत की अवमानना के मामले में एक बार फिर जेल भेज दिया गया है.  विकिलीक्स मामले की जांच कर रहे ग्रांड ज्यूरी के सामने गवाही नहीं देने के बाद उन्हें अवमानना का दोषी पाया गया है.

चेल्सी को अमेरिकी सरकार के महत्वपूर्ण रक्षा दस्तावेज सार्वजनिक करने के बाद सात साल जेल में बिताने पड़े थे. यह अमेरिका के इतिहास में अपनी तरह का सबसे बड़ा मामला था. तब उनकी तैनाती इराक में थी.

अंग्रेजी वेबसाइट अलजजीरा में छपी खबर के मुताबिक अमेरिका के जिला जज क्लाउड हिल्टन ने मैनिंग को अदालत की अवमानना का दोषी पाया है. सुनवाई के दौरान उन्होंने स्पष्ट शब्दों में गवाही देने से मना कर दिया था.

मैनिंग ने जज से कहा, “हमें जो दंड दिया जाएगा, उसे सहने के लिए तैयार हैं.”

मैनिंग ने कहा कि कोर्टमार्शल के दौरान वह सब कुछ बता चुकी हैं.

जज ने कहा कि वह जब तक गवाही के लिए मैनिंग तैयार नहीं हो जाती हैं और ग्रांड ज्यूरी यह मामला सुलझा नहीं लेता, वह जेल में ही बंद रहेंगी.

हालांकि मैनिंग के वकील ने उनके खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें जेल में रखने की बजाय घर में ही नजरबंद रखा जाए.

जज ने कहा कि यूएस मार्शल उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखेंगे. सरकार की ओर से वकील ट्रे मैक कोरमिक ने कहा कि जेल प्रशासन और मार्शल ने सरकार को आश्वस्त किया है कि मैनिंग की स्वास्थ्य जरुरतों को पूरा किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि साल 2013 के कोर्ट मार्शल में उन्होंने पहले ही सभी जरूरी सवालों का जवाब दे चुकी हैं और दोबारा जवाब नहीं देने के परिणामों को भुगतने के लिए तैयार हैं.

उन्होंने कहा, “विपरीत परिस्थितियों से लड़ाई लड़ रहे कार्यकर्ताओं के समर्थन में मैं अपने उसूलों पर बनी रहूंगी. मैं हर कानूनी लड़ाई को अंतिम समय तक लड़ूंगी.”

मैनिंग को 70,000 पन्नों के दस्तावेज, वीडियो और अन्य कूटनीतिक केबल विकिलीक्स को मुहैया करवाने के बाद जासूसी के आरोप में 35 साल के सैन्य कारावास की सजा सुनाई गई थी. वह सात साल जेल की सजा काट चुकी हैं. अनाम स्त्रोत से ये डॉक्यूमेंट विकिलीक्स ने सार्वजनिक किए थे. राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मैनिंग की सजा कम की थी. जिसके बाद उन्हें मई 2017 में रिहा किया गया था.

विकिलीक्स मामले की जांच लंबे समय से चल रही है. साल 2018 में यह बात सामने आई थी कि विकिलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे पर आपराधिक मामला अलेक्जेंडेरिया के एक जिला जज में चल रहा है.

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में रूस की भूमिका मामले में एक बार फिर ‘विकिलीक्स’ महत्वपूर्ण कड़ी बन गई है. हालांकि अबतक मैनिंग के मामले में यह बात सामने नहीं आई है.

सरकारी वकील मैक कोरमिक ने कहा कि कानून का पालन कर और गवाही देकर वह कैद से मुक्त हो सकती हैं. उन्होंने कहा, “वह अपना विचार बदलेंगी, ऐसी हम आशा करते हैं.”

मैनिंग के वकील मोइरा मेल्टजर कोहेन ने कहा कि मैनिंग के खराब स्वास्थ्य  को देखते हुए उन्हें जेल में रखना क्रूरता है. उन्होंने कहा कि जेल और कैदियों से मिले डॉक्यूमेंट से पता चलता है कि किन्नर समुदाय से आने वाले कैदियों की स्वास्थ्य की अनदेखी की जाती रही है. उनके एक रूम का घर नजरबंदी के लिए मुफीद है.

सुनवाई के दौरान कुछ कार्यकर्ता उन्हे जेल में भेजे जाने का विरोध करते दिखे.


Big News