छत्तीसगढ़: दुर्ग और कोरबा सीटों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा


baghel requests PM to extend benefits of PM Kisan to tribals forest-dwellers in chhattisgarh

 

छत्तीसगढ़ की दुर्ग और कोरबा लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही राज्य के दोनों प्रमुख दलों ने सभी 11 सीटों के लिए नामों का एलान कर दिया है.

राज्य में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने आज यहां बताया कि पार्टी ने दुर्ग से पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर को तथा कोरबा लोकसभा सीट से विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत को चुनाव मैदान में उतारा है.

दुर्ग लोकसभा सीट सत्ताधारी कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण सीट है. वर्ष 2014 के आम चुनाव में पार्टी ने इस एकमात्र सीट से जीत हासिल की थी और यह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गृह जिला भी है. दुर्ग से सांसद रहे ताम्रध्वज साहू राज्य भूपेश बघेल सरकार में मंत्री हैं.

इस सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार प्रतिमा चंद्राकर वर्ष 2008 से वर्ष 2013 के दौरान दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र से विधायक रही हैं.

राज्य के मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने इस सीट से पूर्व विधायक विजय बघेल को टिकट दिया है. विजय बघेल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रिश्तेदार हैं. वह वर्ष 2008 में हुए विधानसभा चुनााव में मुख्यमंत्री बघेल को हरा चुके हैं. विजय बघेल और प्रतिमा चंद्राकर अन्य पिछड़ा वर्ग कुर्मी जाति से हैं.

कोरबा सीट से महंत की पत्नी को चुनाव मैदान में उतारने के बाद इस सीट पर मुकाबला रोचक हो सकता है. बीजेपी ने इस सीट से ज्योतिनंद दुबे को टिकट दी है.

छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों के लिए 11, 18 और 23 अप्रैल को मतदान होगा.


ताज़ा ख़बरें