आदिवासियों को अधिग्रहित जमीन वापस करेगी छत्तीसगढ़ सरकार


baghel requests PM to extend benefits of PM Kisan to tribals forest-dwellers in chhattisgarh

 

छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में टाटा स्टील की परियोजना के लिए अधिग्रहित की गयी जमीन 1,700 से अधिक आदिवासी किसानों को वापस की जाएंगी. यह परियोजना पहले ही बंद हो चुकी है. राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.

अधिकारियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. टाटा स्टील की परियोजना के लिए 1,700 हेक्टेयर से अधिक जमीन अधिग्रहित की गई थी. हालांकि परियोजना बंद पड़ी हुई है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है, ‘‘मंत्रिमंडल की एक बैठक जल्दी ही बुलाई जाएगी जिसमें आधिकारिक तौर पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.’’

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव से पहले पिछले महीने वादा किया था कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में वापस आई तो परियोजना के लिए ली गई जमीनें किसानों को वापस कर दी जाएंगी.

अधिकारी ने कहा कि बस्तर क्षेत्र के 10 गांवों के 1,707 आदिवासी किसानों की कुल 1,764.61 हेक्टेयर ज़मीन इस्पात परियोजना के लिए अधिग्रहित की गई थीं. यह परियोजना लोहनदिगुडा क्षेत्र में बनाई जानी थी.

हालांकि बताया जा रहा है कि कंपनी ने स्थानीय लोगों के विरोध और कानून एवं व्यवस्था की समस्या का हवाला देते हुए 2016 में परियोजना को छोड़ने का निर्णय लिया था. अधिग्रहित जमीन अभी किसानों को वापस नहीं की गई थी.


Big News