आईएनएक्स मीडिया मामला: जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे चिदंबरम


INX Media case: Chidambaram reaches Supreme Court for bail

 

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

चिदंबरम का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने जस्टिस एनवी रमण की अगुवाई वाली पीठ के सामने तत्काल सूचीबद्ध किए जाने के लिए मामले का उल्लेख किया.

जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस कृष्णा मुरारी भी इस पीठ में शामिल हैं.

पीठ ने कहा कि मामला सूचीबद्ध करने के संबंध में फैसला लेने के लिए चिदंबरम की याचिका चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के पास भेजी जाएगी.

कांग्रेस नेता चिदंबरम इस समय न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है.

चिदंबरम ने मामले में उनकी जमानत याचिका खारिज करने के दिल्ली हाईकोर्ट के 30 सितंबर के फैसले को शीर्ष अदालत में चुनौती दी है. दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले में उनकी न्यायिक हिरासत 17 अक्टूबर तक बढ़ा दी है.


ताज़ा ख़बरें