चीन के हैकरों ने ईयू के राजनयिकों की बातचीत का डेटा चुराया


Chinese hackers hacked the details of EU diplomats

  Pixabay

चीन से जुड़े हैकरों ने यूरोपीय संघ (ईयू) के हजारों राजनयिक केबल (संवादों) हासिल कर लिये हैं. अंग्रेजी अखबार न्यूयार्क टाइम्स में छपी खबर में इसकी आशंका जताई गई है.

दुनियाभर में स्थित ईयू के राजनयिक मिशनों के इन केबल से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हेलसिंकी में जुलाई में हुई विवादास्पद बैठक को ‘सफल’ बताने वाला एक केबल भी शामिल है.

एनवाईटी के अनुसार साइबर सुरक्षा कंपनी ‘एरिया वन’ ने इस लीक का पता लगाया है. उसने साल 2010 में अमेरिका के विदेश विभाग के विशाल केबलों के विकीलीक्स द्वारा किये गये प्रकाशन को याद करते हुए कहा है कि वैसे तो ईयू के इस मामले में कम ही केबल है और उसमें कम गोपनीय संवाद हैं.

एक अन्य केबल में चीनी राष्ट्रपति शी चिनपिंग के साथ भेंटवार्ता का ब्योरा है. उसमें चीन के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की व्यापार तरकीब की यह कहते हुए निंदा करते हैं कि अमेरिका ऐसे बर्ताव कर रहा है जैसे वह बिना किसी नियम का फ्रीस्टाईल बॉक्सिंग मैच लड़ रहा है.


ताज़ा ख़बरें