दूसरे अनौपचारिक सम्मेलन के लिए भारत आएंगे शी जिनपिंग
विदेश मंत्रालय ने घोषणा की है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दूसरे अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के लिए 11 और 12 अक्टूबर को भारत आएंगे. यह सम्मेलन चेन्नई में होगा.
यह कहा जा रहा है कि यह अनौपचारिक सम्मेलन दोनों नेताओं को द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर अपनी चर्चा जारी रखने के लिए मंच उपलब्ध कराएगा.
विदेश मंत्रालय ने कहा, “प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर चीन के राष्ट्रपति 11 और 12 अक्टूबर को होने वाले दूसरे अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के लिए चेन्नई आएंगे.”
यह अनौपचारिक सम्मेलन चेन्नई के तटीय कस्बे मामलापुरम में होगा.
मंत्रालय ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता में संबंधों को गहरा करने के व्यापक तरीकों की खोज पर ध्यान केंद्रित होगा.
इससे पहले 2018 में 27 और 28 अप्रैल को वुहान में दोनों नेताओं के बीच पहला अनौपचारिक सम्मेलन हुआ था.