चिन्मयानंद ने सभी आरोप कबूले: एसआईटी


Chinmayanand got bail from Allahabad HC

 

लॉ की छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद सहित चार लोगों को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने गिरफ्तार किया है.

एसआईटी प्रमुख और पुलिस महानिरीक्षक नवीन अरोड़ा ने एक प्रेस कॉन्फेंस में बताया कि चिन्मयानंद को मसाज की वीडियो क्लिपिंग भी दिखाई गई, जिस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, “जब आपको सब पता ही चल गया है तो मुझे कुछ नहीं कहना. मैं अपना अपराध स्वीकारता हूं और अपने कृत्य के लिए शर्मिन्दा हूं.”

अरोड़ा ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि चिन्मयानंद को जेल भेज दिया गया है. उन पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है.

अधिकारी ने बताया कि चिन्मयानंद को गिरफ्तार करने से पहले एक डाक्टर से सलाह ली गई.

उन्होंने बताया कि एसआईटी ने मोबाइल काल डिटेल के डिजिटल रिकॉर्ड और टोल टैक्स प्लाजा के फुटेज हासिल किए और इस तरह एसआईटी कड़ी से कड़ी जोड़ कर इस मामले में यहां तक पहुंची है.

उन्होंने कहा, “हमें पता लगा कि लड़की शाहजहांपुर से बरेली गई और फिर शिमला जाकर दिल्ली चली गई.  इसके बाद लड़की की लोकेशन राजस्थान के दौसा में मिली.”

एसआईटी प्रमुख ने बताया कि संजय सिंह, सचिन सेंगर, विक्रम उर्फ दुर्गेश ओर एक अनाम शख्स के खिलाफ भी आईपीसी और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. संजय, सचिन और विक्रम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

अरोड़ा ने बताया कि एक जनवरी 2019 से लड़की ने संजय से लगभग 4200 बार फोन पर बात की जबकि उसने चिन्मयानंद से लगभग 200 बार बात की. पीड़िता और संजय के मैसेज भी देखे गए हैं जिनके जरिए ये संदेशों का आदान-प्रदान करते थे.


Big News