नागरिकता संशोधन बिल: मणिपुर में इंटरनेट बंद, इम्फाल में लगा कर्फ्यू


citizenship amendment bill internet shutdown in manipur curfew in capital

 

पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में नागरिकता (संशोधन) विधेयक के खिलाफ लगातार विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. सुरक्षा के मद्देनजर मणिपुर में मोबाईल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. इसके साथ ही राजधानी इम्फाल में कर्फ्यू लगाया गया है. नागरिकता (संशोधन) विधेयक राज्यसभा में पेश किया गया है.

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस एक अधिकारी के हवाले से कहा है कि मणिपुर के पूर्वी और पश्चिमी इम्फाल जिलों में धारा 144 लगाई गई है.

पिपुल्स एलियांस मणिपुर(पीएएम) के बैनर तले कई संगठनों ने इम्फाल में काले झंडे के साथ 11 फरवरी को प्रदर्शन किया था.

इससे पहले 10 फरवरी को मणिपुर के इमा बाजार में महिला दुकानदारों ने बिल के विरोध में प्रदर्शन किया था. पुलिस ने प्रदर्शनकारी महिलाओं पर आंसू गैस के गोले छोड़े थे.

नागरिक संशोधन बिल में पाकिस्तान, अफगानिस्तान या बांग्लादेश से आने वाले गैर मुस्लिमों (हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान है.

उत्तर पूर्वी भारतीय राज्यों असम, मणिपुर, मिजोरम और मेघालय के सामाजिक संगठन और राजनीतिक दल इस बिल का विरोध कर रहे हैं. इनमें कुछ बीजेपी नेता भी शामिल हैं. विरोध कर रहे लोग इसे यहां के मूल निवासियों के लिए खतरा मान रहे हैं.

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार इस बिल का ‘पुरजोर विरोध’ करती है.


ताज़ा ख़बरें