उन्नाव बलात्कार मामला: CJI ने पीड़िता की मां का पत्र देने में देरी पर रिपोर्ट मांगी


there is no need sending article 370 issue to larger bench says sc

 

उन्नाव बलात्कार मामले में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री से जवाब मांगा है कि बलात्कार पीड़िता के परिवार द्वारा चीफ जस्टिस के नाम 12 जुलाई को भेजा गया पत्र कोर्ट में पेश करने में देरी क्यों हुई.

परिवार को मिल रही धमकियों से सुरक्षा की मांग करते हुए पीड़िता की मां ने चीफ जस्टिस के नाम पत्र लिखा था. यह पत्र 12 जुलाई को भेजा गया था. हालांकि लाइव लॉ की खबर के मुताबिक पत्र कल मंगलवार दोपहर 12 बजे तक सीजेआई के कार्यालय नहीं पहुंचा था.

जिसपर आज चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री से रिपोर्ट मांगी है कि पीड़िता का पत्र पेश करने में देरी क्यों हुई. इस मामले में कोर्ट अगली सुनवाई कल करेगा.

इसके अलावा कोर्ट ने महिला की मेडिकल रिपोर्ट की भी मांग की है.

वहीं आज इससे पहले सीबीआई ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता की दुर्घटना के मामले में बर्खास्त बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और 10 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.

केंद्र सरकार ने पीड़िता की सड़क दुर्घटना की जांच मंगलवार को सीबीआई को सौंप दी थी. उत्तर प्रदेश सरकार ने रायबरेली में हुए इस हादसे की जांच सीबीआई को सौंपे जाने की सोमवार देर रात सिफारिश की थी.

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में 28 जुलाई को एक बेकाबू ट्रक ने पीड़िता की कार को टक्कर मार दी थी. कार में सवार पीड़िता और उसके वकील गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि मां और चाची की मौत हो गई. इलाज की दौरान वकील की भी मौत हो गई, वहीं पीड़िता की हालत गंभीर बताई जा रही है.

कल सीबीआई अधिकारियों ने बताया था कि एजेंसी ने अपने अधिकारियों को भी तैयार रहने को कहा है, जो रायबरेली में दुर्घटना स्थल का दौरा करने जाएंगे और गुरुबख्शगंज थाने के अधिकारियों से दुर्घटना का विवरण लेंगे.

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के एक आदेश में कहा गया है कि दुर्घटना के लिए ‘उकसाने और इसकी साजिश’ की जांच के लिए यह मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है.

पीड़िता ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. सीबीआई दुष्कर्म मामले की पहले से जांच कर रही है.

उत्तर प्रदेश पुलिस ने दुर्घटना मामले में सोमवार को सेंगर और नौ अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था.

उत्तर प्रदेश के बांगरमऊ से चार बार के विधायक सेंगर को पिछले साल अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था.


ताज़ा ख़बरें