अयोध्या राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद : सीजेआई ने कहा- अब और देर मंजूर नहीं
अयोध्या राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद की रोजाना सुनवाई आज शाम खत्म हो जाएगी. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा, ‘अब बहुत हो गया, इस मामले में सुनवाई आज ही पूरी होगी.’
छह अगस्त से मामले की रोजाना सुनवाई शुरू हुई थी. आज सुनवाई का 40 वां दिन है.’
फैसला के मद्देनजर अयोध्या जिला प्रशासन ने 10 दिसंबर तक क्षेत्र में धारा 144 लगा दी है. इसके साथ ही पटाखे की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
इससे पहले पांच सदस्यों वाली संवैधानिक बेंच ने 17 अक्टूबर तक सुनवाई पूरी करने को कहा था.
बार एंड बेंच में छपी खबर के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने मामले के एक पक्षकार हिन्दू महा सभा की ओर से अपनी दलील रखने की याचिका को खारिज कर दिया है.
पीठ ने मामले की, 40वें दिन सुनवाई शुरू होने पर कहा, ”इस मामले की सुनवाई आज शाम पांच बजे पूरी हो जाएगी. अब बहुत हो चुका.”
अयोध्या राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद की सुनवाई कर रहे सीजेआई रंजन गोगोई 17 नवंबर को सेवानिवृत हो रहे हैं. अगर इससे पहले मामले में निर्णय नहीं हो पाता है तो शुरुआत से सुनवाई करनी पड़ेगी.
इस पीठ में न्यायमूर्ति एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चन्द्रचूड, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर भी शामिल हैं.
संविधान पीठ अयोध्या में 2.77 एकड़ विवादित भूमि को तीन पक्षकारों-सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और राम लला- के बीच बराबर बराबर बांटने का आदेश देने संबंधी इलाहाबाद हाई कोर्ट के सितंबर, 2010 के फैसले के खिलाफ दायर 14 अपीलों पर सुनवाई कर रही है.