जांच समिति के सामने पेश हुए सीजेआई रंजन गोगोई


Ranjan Gogoi takes owth of rajya sabha amid shame slogans

 

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई तीन सदस्यीय आंतरिक जांच समिति के सामने पेश हुए हैं. सुप्रीम कोर्ट की पूर्व महिला कर्मी की ओर से सीजेआई पर यौन उत्पीड़न के आरोप के मामले की जांच के लिए आंतरिक समिति बनाई गई है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने आधिकारिक सूत्र के हवाले से यह खबर दी है.

सूत्र ने कहा, ‘‘प्रधान न्यायाधीश को अनुरोध पत्र जारी कर समिति के सामने आने को कहा गया था. उस अनुरोध पर वह इस मामले में समिति के सामने पेश हुए हैं. ’’

सुप्रीम कोर्ट के दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस ए बोबड़े हैं, जस्टिस इंदू मल्होत्रा और जस्टिस इंदिरा बनर्जी आंतरिक जांच समिति के सदस्य हैं.

महिला ने जांच समिति के समक्ष पेश होने से इनकार कर दिया है. महिला ने आरोप लगाया है कि उसे वकील को अपने साथ ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है.


ताज़ा ख़बरें