CJI गोगोई ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस बोबडे के नाम की सिफारिश की


cji recommend jusctice bobde's name for next cji

 

भारत के प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने केंद्र को एक पत्र भेजकर सुप्रीम कोर्ट में अपने बाद वरिष्ठतम न्यायाधीश एस ए बोबडे को अपना उत्तराधिकारी बनाने की सिफारिश की है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि न्यायमूर्ति गोगोई ने विधि एवं न्याय मंत्रालय को पत्र लिखकर न्यायमूर्ति बोबडे को अगला प्रधान न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की है.

न्यायमूर्ति गोगोई ने तीन अक्टूबर 2018 को देश के 46वें प्रधान न्यायाधीश के तौर पर शपथ ग्रहण की थी. वह 17 नवंबर को सेवानिवृत्त होंगे.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधान न्यायाधीश ने परंपरा के अनुसार अपने उत्तराधिकारी के रूप में अपने बाद अगले वरिष्ठतम न्यायाधीश के नाम की सिफारिश की है.

न्यायमूर्ति गोगोई का प्रधान न्यायाधीश के रूप में कार्यकाल 13 महीने और 15 दिन का रहा . बोबडे के 18 नवंबर को प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण करने की उम्मीद है. उनका कार्यकाल 18 महीना होगा.

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की नियुक्ति संबंधी प्रक्रिया ज्ञापन के अनुसार, ”प्रधान न्यायाधीश के पद के लिए उचित समझे जाने वाले सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश को इस पद पर नियुक्त किया जाना चाहिए.”

इस प्रक्रिया के तहत सीजेआई की सिफारिश मिलने के बाद कानून मंत्री प्रधानमंत्री के सामने इसे रखते हैं जो इस मामले पर राष्ट्रपति को सलाह देते हैं.


ताज़ा ख़बरें