सीएम केजरीवाल पर हमला करने वाले को 14 दिन की न्यायिक हिरासत


cm arvind kejriwal attacker send in 14 days judicial custody

  Twitter

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मिर्च पाउडर से हमला करने वाले व्यक्ति को तीस हजारी कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

मुख्यमंत्री केजरीवाल पर दिल्ली सचिवालय में लाल मिर्च पाउडर से हमला हुआ था. आरोपी व्यक्ति की पहचान अनिल कुमार के रूप में की गई है.

यह शख्स नारायणा का रहने वाला है. हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि एक अनजान शख्स सीएम से मिलने के बहाने उनकी तरफ बढ़ता है और पैर छूते समय अचनाक उनके मुंह पर लाल मिर्च पाउडर से हमला कर देता है.

आम आदमी पार्टी ने सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक के लिए दिल्ली पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है. पार्टी का आरोप है कि आरोपी व्यक्ति बीजेपी का कार्यकर्ता है.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मामले की जांच कराने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल की हत्या करवाना चाहती है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा है कि, “केजरीवाल को काम करने से रोकने के सभी हथकंडे नाकाम रहने के बाद बीजेपी मुख्यमंत्री की हत्या कराना चाहती है. कल की घटना इसी साजिश का परिणाम है.”


ताज़ा ख़बरें