उत्तर प्रदेश: चुनाव खत्म होते ही बीजेपी ने राजभर को दिखाया बाहर का रास्ता


cm yogi adityanath dismiss Suheldev Bhartiya Samaj Party chief OM Prakash Rajbhar from UP cabinet with immediate effect

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी नेता ओमप्रकाश राजभर को कैबिनेट से निकाल दिया है. योगी राजभर की तल्ख टिप्पणियों के चलते नाराज चल रहे थे. चुनाव के दौरान संभावित नुकसान के चलते अब तक उन्होंने राजभर को पार्टी से नहीं निकाला था, चुनाव खत्म होते ही उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

सीएम ने इसके लिए राज्यपाल को अपनी सिफारिश भेजी थी. एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आदित्यनाथ ने यह सिफारिश भी की है कि राजभर की पार्टी के अन्य सदस्य जो राज्य मंत्री का दर्जा रखते है उन्हें भी तुरंत कैबिनेट से हटाया जाए.

उधर राज्यपाल कार्यालय से जारी बयान के अनुसार उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने मंत्रिमण्डल के सदस्य ओम प्रकाश राजभर, मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं विकलांग जन विकास को तत्काल प्रभाव से प्रदेश मंत्रिमण्डल की सदस्यता से पदमुक्त कर दिया है.

नाईक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्ताव पर ओम प्रकाश राजभर को मंत्री पद से मुक्त करने के लिए अपना अनुमोदन प्रदान कर दिया है.

राजभर अकसर बीजेपी के खिलाफ विवादास्पद बयान देते रहे है . अभी हाल ही में उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के खिलाफ कड़ी बयानबाजी की थी.

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि वे सीएम योगी के इस फैसले का स्वागत करते हैं. उन्होंने सोशल जस्टिस कमिटी की रिपोर्ट को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा.

राजभर ने हाल ही में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने की बात कही थी.

उन्होंने यह भी कहा था कि उन्होंने तो पहले ही इस्तीफा दे दिया था लेकिन मुख्यमंत्री ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था.


ताज़ा ख़बरें