221 मीटर ऊंची राम मूर्ति के निर्माण को मंजूरी


cm Yogi approved construction 221 meter tall Ram statue in Ayodhya

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने 221 मीटर ऊंची राम मूर्ति के निर्माण को मंजूरी दे दी है.

राम मूर्ति की ऊंचाई 151 मीटर तय की गई है. इसमें 20 मीटर ऊंचा छत्र लगाया जाएगा और आधार करीब 50 मीटर का बनाया जाएगा. जिसके बाद मूर्ति की कुल लंबाई 221 मीटर हो जाएगी. अगर यह मूर्ति बन कर तैयार होती है तो यह दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति होगी.

सूचना, अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि यह मूर्ति तांबे से बनेगी.

राज्य सरकार ने मूर्ति के डिजाइन को पास करते हुए सूचना दी कि, “मूर्ति के 50 मीटर आधार में एक संग्रहालय बनाया जाएगा. इसमें अयोध्या और राम जन्म का इतिहास दिखाया जाएगा. इसके अलावा इक्ष्वाकु वंश की भी जानकारी दी जाएगी. जिसमें राजा मनु से लेकर राम जन्मभूमि की अभी तक की स्थिति दिखाई जाएगी.”

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक संग्रहालय में विष्णु के अवातारों को भी दिखाया जाएगा. ‘भारत के समस्त सनातन धर्म’ को बेहतरीन कला तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए बनाया जाएगा.

अयोध्या में बनने जा रही इस मूर्ति के बारे में सरकार के प्रवक्ता ने बताया, “प्रस्तावित मूर्ति बनाने के लिए सही जगह का चुनाव, मिट्टी का टेस्ट और विंड टनल टेस्टिंग किए जा रहे हैं.”


ताज़ा ख़बरें