पंजाब: आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में नहीं बनी बात


delhi govt shuts all malls in city

 

आम आदमी पार्टी ने पंजाब में कांग्रेस के साथ गठबंधन के मुद्दे पर बात नहीं बन पाने के बाद तीन सीटों (भटिंडा, खदूर साहिब और लुधियाना) पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं. इस बीच पंजाब और हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन की बात नहीं बन पाने के मद्देनजर दिल्ली में भी गठबंधन की उम्मीदों पर संशय के बादल गहरा गए हैं.

आम आदमी पार्टी के सूत्रों के अनुसार उम्मीदवारों की घोषणा अगले एक दो दिन में कर दी जाएगी. उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिये आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई के प्रभारी मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई.

सिसोदिया के यहां हुई बैठक में आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई के संयोजक भगवंत सिंह मान सहित अन्य नेता मौजूद थे. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के साथ चुनावी गठबंधन की उम्मीद को देखते हुये इन तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं किए थे.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पहले ही राज्य में किसी दल के साथ गठबंधन की जरुरत से इंकार करते हुए कांग्रेस के अपने बलबूते चुनाव लड़ने का सुझाव पार्टी नेतृत्व को दे चुके हैं. सिंह के मना करने के बाद आम आदमी पार्टी नेतृत्व ने कांग्रेस के सामने दिल्ली में गठबंधन के लिये हरियाणा और चंडीगढ़ में भी गठबंधन की शर्त रख दी है.

कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली और हरियाणा में दोनों दलों के बीच गठबंधन के मुद्दे पर पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल की अध्यक्षता में बैठक हुई. समझा जाता है कि बैठक में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर सहित अन्य नेता मौजूद थे.

बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेतृत्व सिर्फ दिल्ली में ही आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के लिए रजामंद है. इसके मद्देनजर आम आदमी पार्टी खेमे ने कांग्रेस को स्पष्ट कर दिया है कि दिल्ली में गठबंधन पर बात तब ही बनेगी जब हरियाणा और चंडीगढ़ को भी गठबंधन के दायरे में शामिल किया जाए.

सूत्रों के अनुसार कांग्रेस नेताओं के असमंजस को देखते हुए सिसोदिया और आम आदमी पार्टी की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने पार्टी नेतृत्व को गठबंधन का विचार त्याग कर अपने बलबूते चुनाव लड़ने का सुझाव दिया है.

बताया जा रहा है कि पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी कांग्रेस से हरियाणा और दिल्ली में गठबंधन के मुद्दे पर बात बनने की उम्मीद है.


ताज़ा ख़बरें