दिल्ली में सुबह चली शीतलहर, मौसम का सबसे सर्द दिन


coldest day of this season

 

दिल्ली में बुधवार सुबह की शुरुआत शीतलहर के साथ हुई. पारा गिरकर 3.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जो इस सर्दी में सबसे कम तापमान है.

मौसम विभाग ने कहा, ‘‘न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से चार डिग्री नीचे 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस साल यह अभी तक का सबसे कम तापमान है.’’

राष्ट्रीय राजधानी पिछले कुछ दिनों से शीतलहर की चपेट में है. 23 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. 28 दिसंबर के बाद पारा गिरकर 3.0 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है.

मौसम विज्ञानियों ने बुधवार को दिनभर साफ आसमान रहने का अनुमान जताया है. इस बीच अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे तक आर्द्रता का स्तर 97 प्रतिशत दर्ज किया गया.

बीते मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


ताज़ा ख़बरें