कर्ज माफी के फॉर्मूले पर कांग्रेस की राह पर बीजेपी!


Congress and bjp on the successful formula of debt waiver

 

छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में किसानों के कर्ज माफी की घोषणा के बाद अब बीजेपी भी इस फार्मूले का इस्तेमाल करने की कोशिश में है.

ओडिशा की बीजेपी इकाई ने वादा किया है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में अगर वह सत्ता में आती है तो किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बसंत पांडा ने कहा, ‘‘साल 2019 में होने वाले विधानसभा चुनावों में अगर बीजेपी ओडिशा में सत्ता में आती है हमलोग किसानों के कर्ज माफ करेंगे.’’

सूबे में विधानसभा चुनाव अगले साल लोकसभा चुनाव के साथ ही होना है.

बीजेपी कार्यकर्ता मंडियों में अनियमित काम काज और सूबे में धान की खरीद में देरी का विरोध करने के लिए ‘मंडी चला अभियान’ चलाने जा रही है.

मोदी जी कर्ज माफ नहीं कर पाए तो हम करवाएंगे: राहुल

इधर हरियाणा प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर अशोक तंवर ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों और मजदूरों के कर्ज माफ कर दिए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कुछ पूंजीपतियों के कर्जे माफ किए हैं, लेकिन जिस दिन हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आएगी, उसी दिन यहां के किसानों और मजदूरों के कर्ज माफ कर दिए जाएंगे. इसके लिए लोगों को एकजुट होकर कांग्रेस के साथ चलना होगा.

हालांकि केन्द्र सरकार ने संसद में स्पष्ट किया था कि वह लोन माफी संबंधी कोई भी योजना लाने नहीं जा रही है. 

सरकार ने संसद में इस बात को माना है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के 7500 से अधिक बकायेदारों पर 93 हजार करोड़ रुपये से अधिक बकाया राशि है. सरकार ने 500 करोड़ रुपये से अधिक राशि के बकायेदारों की सूची सीलबंद लिफाफे में हाई कोर्ट को मुहैया करवाई है.


ताज़ा ख़बरें