पश्चिम बंगाल में बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस और सीपीएम एकजुट


Congress and CPM united against BJP in West Bengal

 

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और सीपीएम अपनी खोई राजनीतिक जमीन वापस पाने की कोशिश के तहत ‘न्यूनतम साझा कार्यक्रम’ तैयार कर रही हैं. दोनों दलों का कहना है कि कार्यक्रम के आधार पर वह पूरे राज्य में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ साझी लड़ाई छेड़ेंगे.

बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने कहा, ‘अभी हम न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार करने की प्रक्रिया में हैं, जिसके आधार पर संयुक्त आंदोलन या राजनीतिक कार्यक्रम किए जाएंगे. यह एकतरफा मामला नहीं होगा. यह दोतरफा बात होगी. दिवाली के तुरंत बाद हम राज्य भर में अपना पहला संयुक्त आंदोलन शुरू करेंगे.’

उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीजेपी राज्य में जमीन तैयार कर रही है, यह जरूरी है कि सीपीएम और कांग्रेस सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए एक साथ आएं.

सीपीएम के वरिष्ठ नेता सुजन चक्रवर्ती ने राज्य में बीजेपी के आगे बढ़ने के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया.

उन्होंने कहा, ‘यह तृणमूल कांग्रेस है जिसने बंगाल में बीजेपी को बढ़ने में मदद की. तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच लड़ाई नकली है, जिसका उद्देश्य लोगों को मूर्ख बनाना है. यह ऐसा समय है कि जब धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताकतों को एक साथ आना चाहिए.’


ताज़ा ख़बरें