नाथूराम गोडसे जिंदा होता तो बीजेपी उसे भी टिकट दे देती: कांग्रेस


congress attack on bjp on the issue of pragya thakur

 

महाराष्ट्र कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर आज महात्मा गांधी का हत्यारा नाथूराम गोडसे जिंदा होता तो बीजेपी उसे भी टिकट दे देती.

कांग्रेस ने मालेगांव विस्फोट की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर को लोकसभा टिकट दिए जाने पर विरोध जताते हुए ये बात कही है. प्रज्ञा ठाकुर इस मामले में फिलहाल जमानत पर बाहर हैं.

इससे पहले ठाकुर के बयान पर उस समय काफी हंगामा हुआ जब उन्होंने 26/11 हमलों में मारे गए तत्कालीन महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दल के प्रमुख हेमंत करकरे को लेकर बयान दिया था. ठाकुर ने कहा था कि करकरे इसलिए मारे गए क्योंकि उन्होंने करकरे को श्राप दिया था.

प्रज्ञा ठाकुर का कहना था कि करकरे ने उन्हें मालेगांव मामले में यातनाएं दी थी, जिसके चलते उन्होंने करकरे को श्राप दे दिया था.

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा, ‘‘बीजेपी बेशरमी से ऐसे व्यक्ति की उम्मीदवारी का समर्थन कर रही है जो आतंकवाद और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों की आरोपी है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘जवानों के बलिदान पर वोट मांग रहे बीजेपी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को उनके बयान के बाद देश से माफी मांगने की जरुरत महसूस नहीं हुई.’’

उन्होंने करकरे के खिलाफ टिप्पणियों के बाद आक्रोश के बावजूद ठाकुर को ना हटाने के लिए बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि यह दिखाता है कि पार्टी ‘‘आतंकवाद का समर्थन’’ करती है.


ताज़ा ख़बरें