महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस ने 104 उम्मीदवारों के नाम तय किए


congress attack on bjp on the issue of pragya thakur

 

आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने 104 उम्मीदवारों का नाम तय कर दिए हैं. इन उम्मीदवारों में राज्य के दो पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चह्वाण और पृथ्वीराज चह्वाण के साथ राज्य कांग्रेस प्रमुख बालासाहेब थोरात जैसे वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के नाम शामिल हैं.

राज्य की कुल 288 सीटों पर गठबंधन के तहत कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. गठबंधन के तहत बाकी की सीटें समाजवादी पार्टी, राजू शेट्टी के स्वाभिमानी शेतकारी संगठन और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के लिए छोड़ दी गई हैं.

कांग्रेस के नेताओं ने वंचित बहुजन अघढ़ी के साथ किसी भी तरह की गठबंधन की खबरों को खारिज कर दिया है. कांग्रेस ने कहा है कि इस संगठन के प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने एनसीपी के साथ लंबे समय से चले आ रहे पार्टी के गठबंधन को खत्म करने जैसी अतार्किक और स्वीकार ना की जाने वाली मांग रखी है.

राज्य के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों और पार्टी प्रमुख के अलावा कांग्रेस विधाई परिषद के सदस्यों के सी पड़वी, विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय नामदेवराव का नाम भी लिस्ट में शामिल है. यह कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य में मिलिंद देवड़ा, सुशील कुमार शिंदे, संजय निरुपम और नाना पटोले जैसे वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को चुनाव मैदान में नहीं उतारा जाएगा.

पिछले सप्ताह एनसीपी के लोकसभा सांसद उदयनराजे भोसले और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्य मंत्री हर्षवर्धन बीजेपी में शामिल हो गए.

पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और एनसीपी ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. दोनों के पीछ सीट बंटवारे को लेकर मतभेद हो गया था, जिसके चलते पिछले 15 सालों से चला आ रहा गठबंधन टूट गया था.

पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 42 और एनसीपी ने 41 सीटें जीती थीं. वहीं बीजेपी ने 122 और शिवसेना ने 63 सीटें जीती थीं. बीजेपी और शिवसेना ने भी अलग-अलग चुनाव लड़ा था.

हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस राज्य में केवल एक और एनसीपी 4 लोकसभा सीट जीत पाई है. वहीं बीजेपी ने 23 और शिवसेना ने 18 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की.


ताज़ा ख़बरें