कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री आज करेंगे राहुल गांधी से मुलाक़ात


Discussion on Jammu and Kashmir held in Congress Working Committee meeting

 

पांच कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर उनसे अपने पद पर बने रहने की गुहार करेंगे. गांधी के अपने पद से त्यागपत्र देने की घोषणा के बाद यह उनकी पहली मुलाकात होगी.

यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब पार्टी में गांधी की भविष्य की भूमिका पर रहस्य बना हुआ है और विभिन्न स्तरों पर पद से त्यागपत्र देने वालों की झड़ी लगी हुई है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी सोमवार शाम गांधी के साथ बैठक में मौजूद रहेंगे.

बैठक का एजेंडा हालांकि स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन माना जा रहा है कि इसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से अपने पद पर बने रहने का आग्रह किया जाएगा. साथ ही बैठक में कांग्रेस को हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार, खासकर हिंदी पट्टी में मिली पराजय को लेकर मंथन किया जाएगा. विशेषकर उन राज्यों के संदर्भ में जहां वह दिसम्बर महीने में विधानसभा चुनाव जीतकर सत्ता में आई थी.

गौरतलब है कि कांग्रेस कार्य समिति की 25 मई को हुई बैठक में गांधी ने अपने पद से इस्तीफा देने का एलान किया था. उन्होंने इस बात पर नाराजगी जाहिर की थी कि गहलोत और कमलनाथ ने अपने बेटों को पार्टी से आगे रखा.


ताज़ा ख़बरें