राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद 10 अगस्त को पहली बार होगी सीडब्लूसी की बैठक


Congress CWC meeting to be held for the first time on August 10 after Rahul Gandhi's resignation

 

कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद उपजे नेतृत्व संकट को खत्म करने की कोशिश करते हए पार्टी ने आगामी 10 अगस्त को अपनी कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाई है. इसमें पार्टी के नये प्रमुख को लेकर चर्चा होने की संभावना है.

पार्टी अध्यक्ष पद से राहुल के अपने इस्तीफे की घोषणा करने के बाद से सीडब्ल्यूसी की यह पहली बैठक होगी.

कांग्रेस महासचिव(संगठन) केसी वेणुगोपाल ट्वीट किया, ”यह निर्णय हुआ है कि कांग्रेस कार्य समिति की अगली बैठक 10 अगस्त को सुबह 11 बजे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में होगी.”

माना जा रहा है कि सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर कोई फैसला हो सकता है.

इस बैठक की घोषणा के कुछ घंटों बाद थरूर ने कहा कि कांग्रेस कार्य समिति की अहम बैठक से पहले पार्टी को फौरन एक अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त करना चाहिए और फिर शीर्ष नेतृत्व के पदों के लिए आंतरिक चुनाव कराना चाहिए क्योंकि कार्यकर्ताओं द्वारा चुना गया नेता सशक्त होगा और वह कहीं ज्यादा विश्वसनीय होगा.

इस बीच, मुंबई कांग्रेस प्रमुख मिलिंद देवड़ा ने पार्टी अध्यक्ष पद के लिए सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम सुझाया.

देवड़ा की टिप्पणी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी को अध्यक्ष बनाने की उठ रही मांगों पर थरूर ने कहा कि उन्होंने किसी व्यक्ति के बारे में नहीं कहा है, बल्कि एक प्रक्रिया के बारे में कहा है तथा पार्टी अध्यक्ष का चुनाव करने के लिये इसका पालन की जरूरत है.

उन्होंने कहा, ‘‘करीब 1,000 प्रतिनिधियों के साथ एक एआईसीसी है और दूसरा करीब 10,000 (प्रतिनिधियों) का है जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के भी सदस्य हैं. मेरे विचार से यदि 10,000 कार्यकर्ता किसी को चुनते हैं तो वह व्यक्ति कहीं अधिक सशक्त होगा.’’

सूत्रों ने बताया कि सीडब्ल्यूसी की अहम बैठक में राहुल के इस्तीफे के मद्देनजर पार्टी के लिए आगे की राह पर चर्चा होने की संभावना है. नेतृत्व के सवाल का समाधान करने से जुड़ा मुद्दा भी एजेंडा में शीर्ष पर रहने की संभावना है.

कांग्रेस के संविधान के मुताबिक यदि ऐसी परिस्थिति आती है तो वरिष्ठतम महासचिव को कांग्रेस अध्यक्ष के नियमित कार्य करने चाहिए और फिर कार्य समिति को एआईसीसी द्वारा नये अध्यक्ष के चुनाव तक एक अंतरिम अध्यक्ष नामित करना चाहिए.

एक ओर जहां राहुल ने गांधी परिवार के किसी सदस्य के उनकी जगह लेने की संभावना से इनकार किया है, वहीं दूसरी ओर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पार्टी के वरिष्ठ नेता थरूर ने प्रियंका के नाम का समर्थन किया है.

राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार के बाद 25 मई को कांग्रेस वर्किंग कमिटी (सीडब्लूसी) की बैठक में पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद 54 सदस्यीय सीडब्लूसी की बैठक नहीं हो पाई है.

कमिटी ने राहुल गांधी का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया और राहुल गांधी को पार्टी में मनमाफिक बदलाव करने का अधिकार दिया.


ताज़ा ख़बरें