ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी महासचिव के पद से दिया इस्तीफा


congress leader jyotiraditya scindia resigns congress general secretary post

 

मुंबई से कांग्रेस प्रमुख मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी पार्टी महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस्तीफे का एलान करते हुए ट्वीट किया, “जनादेश स्वीकार करते हुए और हार की जिम्मेदारी लेते हुए मैंने राहुल गांधी को कांग्रेस महासचिव पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया है. मैं राहुल गांधी को इस जिम्मेदारी को सौंपने के लिए और मुझे पार्टी की सेवा करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद देता हूं.”

ज्योतिरादित्य सिंधिया का इस्तीफा ठीक उस दिन के बाद आया जब कुछ रिपोर्टस में यह बात सामने आ रही थी कि सिंधिया कांग्रेस पार्टी में राहुल गांधी की जगह ले सकते हैं.

हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस प्रमुख के रूप में राहुल गांधी ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद कई कांग्रेस नेताओं ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है.

अभी मिलिंद देवड़ा ने भी मुंबई कांग्रेस प्रमुख पद से इस्तीफा दिया है.

इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी मध्य प्रदेश से कांग्रेस प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था. साथ ही दीपक बबरिया और विवेक तन्खा जैसे नेता भी अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया लोकसभा चुनाव में 1,25,549 मतों के अंतर से अपनी परंपरागत गुना सीट पर बीजेपी उम्मीदवार केपी यादव से हार गए थे.


ताज़ा ख़बरें