चुनाव आयोग ने नवजोत सिंह सिद्धू के चुनाव प्रचार पर लगाई रोक
चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है.
सिद्धू को 72 घंटे तक किसी भी पब्लिक रैली, रोड शो, पब्लिक मीटिंग करने और इंटरव्यू देने से मना कर दिया गया है. आचार संहिता के उल्लंघन की वजह से चुनाव आयोग ने यह कदम उठाया है.
सिद्धू ने कटिहार जिले के बरसोई और बरारी में चुनाव प्रचार के दौरान ‘सांप्रदायिक’ टिप्पणी की थी.
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था, “मैं आपको चेतवानी देने आया हूं, मुस्लिम भाइयों, ये बांट रहे हैं आपको. ये यहां ओवैसी जैसे लोगों को लाकर एक नई पार्टी खड़ी कर आप लोगों का वोट बांट कर जीतना चाहते हैं. अगर तुम लोग इकट्ठे हुए, एकजुट होकर वोट डाला तो मोदी सुलट जाएगा.”
इसके बाद चुनाव आयोग ने इस पूरे मामले में जिला स्तर के अधिकारी से रिपोर्ट मांगी थी.
सिद्धू कटिहार में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. बीजेपी ने उनके इस बयान पर चुनाव आयोग से त्वरित कार्रवाई करने की मांग की थी.