…तो पैदा होते ही मिट जाएगा महागठबंधन: सलमान खुर्शीद


Congress leader Salman Khurshid said on alliance in up

  www.salmankhurshid.com

उत्तर प्रदेश में बसपा और सपा के गठबंधन में कांग्रेस को जगह नहीं दिए जाने की खबरों के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि अगर उनकी पार्टी को गठबंधन में शामिल नहीं किया गया तो राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी विरोधी मोर्चा कमजोर होगा और इससे ‘‘पैदा होते ही मिट जाने’’ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

खुर्शीद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महागठबंधन बनाना सभी विपक्षी दलों के लिए सबसे पेचीदा कवायद होगी. लेकिन बीजेपी के सामने एक बड़ी चुनौती पेश करने लिए कांग्रेस, बसपा, सपा और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के लिए हाथ मिलाना जरुरी है.

पीटीआई-भाषा को दिए साक्षात्कार में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रमुख ने कहा कि राज्य में अस्थिरता जैसे हालात हैं और पार्टी प्रमुख राहुल गांधी 2019 के आम चुनाव में गठबंधन के लिए खुले दिल-दिमाग के साथ आशावादी नजरिया रखे हुए हैं.

जब इन खबरों के बारे में पूछा गया कि उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा गठबंधन से कांग्रेस को बाहर रख सकती है तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि बस थोड़ा बहुत तेवर दिखाने की बात है लेकिन मैं ऐसा पक्का नहीं कह सकता… मेरे पास इसके सच या झूठ मानने का कोई कारण नहीं है लेकिन यदि कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में गठबंधन से बाहर रखा जाता है तो यह अदूरदर्शी होगा क्योंकि राष्ट्रीय स्तर पर बड़े गठबंधन पर इसका असर हो सकता है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘यदि उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्तर के व्यापक महागठबंधन में योगदान नहीं करता है तो राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन कमजोर होगा और यह पैदा होते ही मिट जाने जैसी स्थिति हो सकती है.’’

खुर्शीद का यह बयान खबरों में किए गए उन दावों के बीच आया है जिसमें कहा गया है कि बसपा और सपा कांग्रेस के बिना लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन की तैयार में जुटी हैं.

कांग्रेस ने इन खबरों को अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया है. बसपा ने भी इन दावों को खारिज किया है.


ताज़ा ख़बरें