कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर ने गुजरात विधानसभा से इस्तीफा दिया


congress mla alpesh thakor resigns from gujarat assembly

 

कांग्रेस विधायकों अल्पेश ठाकोर और धवलसिंह जाला ने राज्यसभा उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ मतदान के बाद गुजरात विधानसभा से इस्तीफा दे दिया.

गांधीनगर में विधानसभा परिसर में सुबह दो राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ.

राज्यसभा उपचुनाव में बीजेपी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर और ओबीसी नेता जुगल जी ठाकोर को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने चंद्रिका चुडास्मा और गौरव पांड्या को उम्मीदवार बनाया है.

अल्पेश ठाकोर ने विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद कहा, ‘‘ मैंने अपना वोट ईमानदार राष्ट्रीय नेतृत्व को दिया है, जो देश को एक नए मुकाम पर ले जाना चाहते हैं. मैंने अपनी अंतरात्मा के अनुसार वोट दिया है.’’

ठाकोर ने कहा, ‘‘ कांग्रेस में मुझे मानसिक तनाव के अलावा कुछ नहीं मिला. मैं अब उस बोझ से मुक्त हूं.’’


ताज़ा ख़बरें