इस सरकार में सब कुछ ‘गायब’ है: राहुल गांधी


Congress President Rahul Gandhi briefs on Rafael

 

कल केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बताया था कि राफेल विमान खरीद सौदे के दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी किए गए हैं और दि हिन्दू ने इन दस्तावेजों को प्रकाशित कर गोपनीयता कानून का उल्लंघन किया है.

आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार की इस बात पर तंज कसते हुए एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राफेल सौदे में भूमिका पर तीखे सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया कि राफेल सौदे में प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका की आपराधिक जांच होनी चाहिए.

पीएम मोदी के खिलाफ हो आपराधिक जांच

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार राफेल दस्तावेजों से लेकर दो करोड़ युवाओं का रोजगार और किसानों को सही दाम देने जैसी सभी चीजें ‘गायब’ कर दे रही है. उन्होंने कहा कि सरकार दस्तावेज चोरी होने के लिए मीडिया पर कार्रवाई करने की धमकी दे रही है, लेकिन वह सौदे में 30,000 करोड़ की चोरी करने वालों की कोई जांच नहीं करेगी.

कांग्रेस अध्यक्ष यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी तरह से चीजों को तोड़-मरोड़कर प्रधानमंत्री मोदी का बचाव करना चाहती है. चौकीदार को बचाकर रखना ही इन कोशिशों का मकसद है. राहुल गांधी ने यह भी जोड़ा कि कागजों का चोरी होना यह साबित करता है कि उनमें सच्चाई है. वह लगातार राफेल सौदे में पीएमओ की भूमिका पर हमलावर रहे.

 


ताज़ा ख़बरें