महाराष्ट्र: कांग्रेस ने 20 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की


reporter diary from bilal sabjwari

 

कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार देर रात उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की जिसमें कुल 20 नाम शामिल हैं.

इससे पहले पार्टी ने रविवार को 51 उम्मीदवारों की अपनी पहली और मंगलवार को 52 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी. कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक च्वहाण को भोकर से टिकट दिया था.

पार्टी अब तक कुल 123 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है, वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के साथ गठबंधन के तहत 125 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

वहीं कल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 77 उम्मीदवारों के नामों की पहली सूची जारी कर की,जिसमें वरिष्ठ नेता अजीत पवार, जयंत पाटिल और छगन भुजबल के नाम शामिल हैं. पार्टी प्रमुख शरद पवार के पौत्र रोहित पवार अहमदनगर जिले के करजत जामखेड़ से पहली बार चुनाव मैदान में उतरेंगे. उनका मुकाबला बीजेपी के विधायक और मंत्री राम शिंदे से होगा.

कांग्रेस अब तक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से अपना उम्मीदवार तय नहीं कर पाई है.

राज्य में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी.


ताज़ा ख़बरें