बीजेपी की कठपुतली बन गया है चुनाव आयोग: कांग्रेस


congress says Election Commission is a puppet of the BJP

 

विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से चुनाव आयोग पर लगाए जा रहे आरोपों के बीच असम कांग्रेस ने आयोग को बीजेपी की कठपुतली बता दिया है.

राज्य कांग्रेस अध्यक्ष और राज्य सभा सदस्य रिपुन बोरा ने चुनाव आयोग और बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि आयोग बीजेपी की ओर झुका हुआ है. वो कहते हैं कि आयोग ने सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की तमाम शिकायतों को नजरअंदाज किया है. ‘यह दिखाता है कि वो पार्टी की कठपुतली है.”

बोरा ने कहा कि पूरी चुनाव प्रक्रिया के दौरान आयोग बीजेपी की ओर झुका रहा. “लेकिन आयोग कुछ भी कर ले वो बीजेपी को हारने से नहीं बचा सकता है. 81 फीसदी से ज्यादा संख्या में लोगों का वोट देना दिखाता है कि वो बदलाव चाहते हैं.” उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी के रवैए से पता चलता है कि उन्होंने हार स्वीकार कर ली है.

इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग की ओर से कोलकाता पुलिस के चार अधिकारियों के तबादले को पक्षपातपूर्ण बताया था. इसके अलावा रणदीप सुरजेवाला ने भी आयोग पर आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में गंभीरता से कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए थे.

लेकिन ये पूरा मामला तब और गरमा गया था जब आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की जांच करने के वाले आईएएस अधिकारी के निलंबित कर दिया था. इस मामले को देखते हुए पूर्व चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने कहा था कि आयोग ने अपनी साख बहाल करने का एक अहम मौका गंवा दिया है.

हालांकि नेताओं की ओर से दिए जा रहे सांप्रदायिक बयानों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका पर कोर्ट ने आयोग के रुख को देखते हुए उसे कड़ी फटकार लगाई थी. जिसके बाद आयोग ने मायावती पर दो दिन और योगी पर तीन तक चुनाव प्रचार नहीं करने की रोक लगाई थी.


ताज़ा ख़बरें