प्रियंका का जादू, शक्ति एप से जुड़े 20 फीसदी ज्यादा कार्यकर्ता


priyanka gandhi calls rss-bjp anti-reservation

 

प्रियंका गांधी की सक्रिय राजनीति में एंट्री के बाद कांग्रेस के शक्ति एप से जुड़ने वाले कार्यकर्ताओं की संख्या में भारी उछाल देखने को मिला है. बीते दो महीने में शक्ति नेटवर्क की सदस्यता में 20 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हुई है.

 हिंदुस्तान टाइम्स लिखता है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के मुताबिक इसके पीछे सबसे बड़ा कारण प्रियंका गांधी वाड्रा की सक्रिय राजनीति में एंट्री है. उनका मानना है कि प्रियंका अपनी सक्रियता से  युवाओं और महिलाओं को राजनीति की ओर आकर्षित करने में सफल रही हैं.

23 जनवरी को पार्टी महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी पद पर प्रियंका गांधी के नाम की घोषणा के बाद से ही पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश देखा गया था. यही जोश अब पार्टी के डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने वाले सदस्यों में भी देखा जा सकता है.

पार्टी के आंकड़े बताते हैं कि इस बीच शक्ति एप की सदस्य संख्या 54 लाख से बढ़कर 66 लाख हो गई. बीते साल जून में शुरू हुए एप में दो महीने के अंदर 22 फीसदी का उछाल पहले कभी नहीं देखा गया. फिलहाल एप से जुड़े कुल कार्यकर्ताओं में लगभग 40 फीसदी संख्या महिलाओं की है. पार्टी इन परिणामों को बड़ी सफलता के तौर पर देख रही है.

इस बार वोट करने वाली 90 करोड़ जनता में 50 फीसदी महिलाएं हैं.

कांग्रेस डेटा विशलेषण विभाग के अध्यक्ष प्रवीन चक्रवर्ती ने शक्ति एप पार्टी और कार्यकर्ताओं को आपस में जोड़ने के लिए शुरू किया था. एप के जरिए लाखों कार्यकर्ता सीधे तौर पर पार्टी से जुड़ पाते हैं. वो अपने सुझाव, शिकायते इस एप के जरिए वरिष्ठ नेताओं तक पहुंचा सकते हैं. उन्होंने बताया कि विभिन्न मुद्दों पर कार्यकर्ताओं की राय लेने के बाद पार्टी उस आधार पर फैसले लेती है.


Big News