न्यूनतम आय योजना पर अपना पक्ष स्पष्ट करे बीजेपी: कांग्रेस


there is economical emergency in country says congress

 

कल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने  ‘न्यूनतम आय योजना’  के तहत गरीबों को सालाना 72 हजार रुपये देने की घोषणा की थी. बीजेपी ने  योजना पर पलटवार करते हुए इसे महज चुनावी दांव कहा था.

लेकिन कांग्रेस ने मंगलवार को एक बार फिर इस योजना का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए बीजेपी पर पलटवार किया. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पक्षधरता पर सवाल उठाते हुए  पूछा कि इस प्रस्तावित कदम के वह पक्षधर हैं या विरोधी हैं.

सुरजेवाला ने कहा कि यह योजना महिला केंद्रित होगी. योजना के तहत 72000 हजार रुपये परिवार की महिलाओं के खाते में डाले जाएंगे. उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस योजना से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को बराबर न्याय मिलेगा.

वह मुख्य रूप से बीजेपी पर हमलावर रहे.  उन्होंने बीजेपी से सवाल पूछते हुए कहा, ” मोदी जी बताइए, आप न्याय के पक्षधर हैं या विरोधी? क्योंकि आपके मंत्री इसका विरोध कर रहे हैं.” सुरजेवाला ने सवाल किया, ”पाखण्ड का सहारा लेने वाले मोदी जी कुछ पूंजीपतियों को 3.17 लाख करोड़ रुपये दे सकते हैं, लेकिन गरीबों को 72 हजार रुपये देने में विरोध क्यों है?” उन्होंने आरोप लगाया, ”मोदी जी और भाजपा हमेशा गरीबों के खिलाफ खड़े रहे हैं. नरेंद्र मोदी, गरीब विरोधी.”

प्रस्तावित योजना की वित्त मंत्री अरूण जेटली के आलोचना किए जाने के बारे में सवाल पर उन्होंने कहा, ”उनके बोगस ब्लॉग मंत्री जी मिथ्या प्रचार कर रहे हैं. हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम न्याय को लागू करने के साथ ही मनरेगा और दूसरी सभी कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखेंगे.”

कांग्रेस के ‘न्याय’ के वादे की नीति आयोग द्वारा आलोचना किए जाने पर सुरजेवाला ने दावा किया कि नीति आयोग अब ‘राजनीति आयोग’ बन गया है.


ताज़ा ख़बरें