मोदी सरकार में ‘झूठे विकास’ के बाद अब भगवान को गाली: कांग्रेस


congress spokesperson randeep Singh Surjewala points bjp union minister mahesh sharma

 

चुनाव का दौर है और सत्ता और विपक्ष का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बार पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

कांग्रेस ने बीएसएनएल के कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलने और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के एक कथित विवादित बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. और आरोप लगाया कि ‘झूठे विकास’ के बाद अब भगवान को गाली दी जा रही है.

कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ”मोदी की नई आर्थिक व्यवस्था में लुटेरों को मजे लेने की खुली छूट है जबकि कड़ी मेहनत करने वाले भारतीय नागरिकों को वेतन के लिए संघर्ष करना पड़ता है.”

उन्होंने केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के एक कथित विवादित बयान को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा, ”मोदी के ‘न्यू इंडिया’ की हकीकत: खोटी नीयत, झूठा विकास! ना रोज़गार, ना तनख़्वाह समय अनुसार. अब जुमलेबाज़ों को करो बाहर! वाह मोदी जी! अब भगवान को गाली!”

सुरजेवाला ने कहा, ” जब काम और जवाबदेही की बारी आई तो आपके केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने अब ‘भगवान को ही बेवक़ूफ़’ बता डाला क्योंकि रोटी-रोज़गार की जिम्मेदारी तो भगवान की है और सत्ता भोगने का अधिकार भाजपाईयों का! शर्म करो.”

दरअसल केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. महेश शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह भगवान पर टिप्पणी करते दिख रहे हैं. इस वीडियो में उन्होंने कहा कि ‘जब भगवान सबकी इच्छाएं पूरी नहीं कर सकते तो एक सांसद कैसे कर सकता है.’ यह वीडियो नगर के भजनलाल मंदिर में आयोजित कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का है.


ताज़ा ख़बरें