कांग्रेस लाएगी एजुकेशन लोन के लिए सिंगल विंडो सिस्टम


it is a defeat of democracy and people of karnataka says rahul gandhi

 

कांग्रेस ने पहली से 12वीं कक्षा तक मुफ्त शिक्षा देने के साथ-साथ एजुकेशन लोन के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लाने की बात कही है.  इसके साथ ही कांग्रेस की सरकार आने पर 31 मार्च 2019 तक के पुराने शिक्षा ऋण पर बकाया ब्याज को माफ़ कर दिया जाएगा.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा है कि कांग्रेस पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक देश के सरकारी स्कूलों में नि:शुल्क शिक्षा सुनिश्चित करेगी.

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की स्वतंत्रता और स्वायत्तता बहाल करेगी. साथ ही शिक्षा क्षेत्र का विस्तार के लिए पिछड़े इलाकों में राज्य संचालित नए विश्वविद्यालय खोलेगी.

कांग्रेस छात्रों के अधिकार और दायित्व बताने के लिए छात्र अधिकार कानून भी लेकर आएगी.

उन्होंने कहा, ‘‘हम शिक्षा ऋण प्रदान करने के लिए सिंगल विंडो प्रणाली भी लाएंगे. किसी छात्र को नौकरी मिलने तक और उसकी आमदनी शुरू होने तक या स्वरोजगार हासिल करने तक बैंक, ऋण पर कोई शुल्क वसूल नहीं करेंगे.’’


Big News